अस्पताल में दवा उपलब्धता के साथ ही वार्ड और ओपीडी की व्यवस्था जांची

बस्ती : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी त्रिपाठी ने सोमवार को जिले के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा व बनकटी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में दवा उपलब्धता के साथ ही वार्ड और ओपीडी की व्यवस्था जांची।


सीएमओ पहले कुदरहा पहुंचे। यहां जांच में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विवेक मिश्र व लार्डविन अनुपस्थित मिले। दवा वितरण कक्ष में दवा उपलब्धता की जानकारी ली। सीएमओ ने मरीजों को बिना किसी बाधा के चिकित्सा सुविधाओं का लाभ देने के लिए निर्देशित किया। पैथालाजी में मिठाई लाल से जानकारी ली। 112 मरीजों में महज पांच मरीजों की जांच होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. फैज वारिस को चेतावनी दी। जनरेटर लाकबुक नहीं दिखा सके। प्रसव कक्ष का हाल जाना। स्टाफ नर्स कुसुम चौधरी से जानकारी ली। जननी सुरक्षा योजना का रजिस्टर नहीं मिला। कोल्डचेन की स्थिति जांची। बनकटी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र चौधरी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। सीएमओ ने साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि की हकीकत जानी। प्रसव कक्ष और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। कहा कि प्रसव के बाद महिलाओं को 24 घंटे के बाद ही डिस्चार्ज करें। जनरेटर का लाकबुक देखा। प्रसव रजिस्टर, लैब में जांच की। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि आरोग्य मेले में आए मरीजों का फीडबैक लेना आवश्यक है।