कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने दान की इतनी रकम


कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' का ऐलान किया है। इसके तुरंत बाद एक्टर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 21 लाख दान देने की घोषणा की है। 


शिल्पा शेट्टी ने कहा कि इंसानियत के नाते, देश को और नागरिकों को हमारी जरुरत है। यही वक्त है जब हमें अपना काम करना चाहिए। राज कुंद्रा और मैं नरेंद्र मोदी की पीएम केयर्स फंड में 21 लाख दान दे रहे हैं। समुद्र में हर बूंद मायने रखती है। इसलिए मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं कि आप भी मदद के लिए आगे आएं। आइए मिलकर कोरोना वायरस से जंग जीते। 


आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार, राजकुमार राव, सलमान खान, ऋतिक रोशन, तापसी पन्नू, वरुण धवन ने भी राहत कोष में बड़ी रकम दी है। लेकिन अक्षय कुमार एकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने 25 करोड़ का दान किया है, जो कि सबसे बड़ी रकम है।